अयोध्या। दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन अयोध्या चेस क्लब के द्वारा किया जाएगा। इस टूर्नामेंट की शुरुवात 7 अप्रैल को सुबह 11 बजे होगी। 8 अप्रैल को प्रतियोगिता में भाग लिए हुए प्रतिभागी विजेताओं को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार हस्तनिर्मित शतरंज बोर्ड औऱ उपविजेता को ट्राफी देकर सम्मानित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता स्थल-सीता राजमहल रतन सिंहासन के बगल में कनक भवन साउथ गेट के सामने रामकोट अयोध्या किया जाएगा।जिसकी जानकारी अयोध्या चेस क्लब के आयोजक रघुराम सागर ने दी।
उन्होंने प्रतियोगिता के नियम व शर्तें बताते हुए कहा कि यह टूर्नामेंट 15 वर्ष से कम और 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की 2 श्रेणियों में आयोजित किया जाएगा। औऱ प्रतिभागियों को खेल शुरू होने से 10 मिनट पहले पहुंचना होगा अन्यथा बिना खेल के ही प्रतिद्वंद्वी को विजेता घोषित कर दिया जाएगा। हर खिलाड़ी को अपने मोबाइल फोन में चेस क्लॉक ऐप डाउनलोड करना होगा। प्रत्येक खेल 20 मिनट के लिए खेला जाएगा (प्रत्येक खिलाड़ी के लिए 10 मिनट) औऱ सभी खेल अंतरराष्ट्रीय नियमों के अनुसार खेले जाएंगे। इस प्रतियोगिता के लिए प्रवेश शुल्क 200 रुपए होगा।