Tuesday, April 22, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरपरिवहन निगम की दो बसों में टक्कर,17 यात्री घायल

परिवहन निगम की दो बसों में टक्कर,17 यात्री घायल


अम्बेडकर नगर। अहिरौली थाना क्षेत्र के खेमापुर गांव के निकट परिवहन निगम की बस में पीछे से परिवहन निगम की बस की टक्कर हो गई, टक्कर में महिला, पुरुष व बच्चे समेत लगभग 17 यात्री घायल हो गए। घायलों को सी एच सी में भर्ती करवाया गया जहां से कुछ की हालत गंभीर होने पर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम को हैदरगढ़ डीपो की दो बस लखनऊ से आजमगढ़ जा रही, खेमापुर गांव के पहले नहर के निकट पीछे चल रही बस ने आगे वाली बस बस टक्कर मार दिया, जिससे बस में सवार जहांगीर थाना क्षेत्र के श्यामपुर निवासी 55 वर्षीय निर्भय नरायन पुत्र रण बहादुर इनकी दो पोतियां 17 वर्षीय शिवानी सिंह पुत्री दुर्गा प्रसाद 16 वर्षीय शिप्रा सिंह पुत्री संजीव घायल हो गई। ये तीनों अपने चचेरे बाबा के यहा लखनऊ मे गृहप्रवेश मे गये थे जहां से वापस घर जा रहे थे। अयोध्या जनपद न्यायालय में अधिवक्ता 40 वर्षीय शिल्पा मिश्रा पत्नी विकास मिश्रा अपने गांव कटका थाना क्षेत्र के पिंडोरिया जा रही थी। सीएचसी कटेहरी से इन्हे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।

वहीं 60 वर्षीय सोहन राजभर पुत्र बहाल निवासी अतरौलिया जिला आजमगढ, नीतू पत्नी अमीर कुमार 32, अमित पुत्र रामपति 30 वर्ष,ऋषभ पुत्र अमित तीन वर्ष, अयोध्या से मुंडन कराकर वापस लौट रहे अकबरपुर थाना क्षेत्र के सिझौली निवासी अमरावती पत्नी पिन्टू 35 वर्ष, पिन्टू पुत्र रामकिशोर 36 वर्ष,आरध्या पुत्री पिन्टू चार साल,साराध्या पुत्री पिन्टू एक वर्ष,अंतिमा पुत्री झुरई 15 वर्ष, न्यौरी निवासी निशी कुमारी पत्नी सोनू 30 वर्ष जो लखनऊ से वापस आ रही थी,रोहित पुत्र जवाहर 19,चंदन पुत्र रामप्रकाश 18 दसरैचा बसखारी गुजरात से कमा कर लौटे रहे थे, फूलचंद पुत्र पंचराम 24, निवासी राजेपुर धावा अकबरपुर ये भी गुजरात से आ रहे थे घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एच एच सी कटहरी में भर्ती करवाया जहां दो की हालत गंभीर होने पर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments