◆ पूर्व से लगाई जा रही थी अटकलें
जलालपुर अंबेडकर नगर। आखिरकार लंबे समय से दो नेताओं के पाला बदले जाने की चर्चा अंततः सच साबित हो गई, जहां जलालपुर विधानसभा के दो बड़े दिग्गज नेता साइकिल पर सवार हो गए । बीते कुछ दिनों से इन दोनों नेताओं द्वारा भाजपा को छोड़े जानें की चर्चा चल रही थी। बुधवार को भाजपा नेता व पूर्व विधायक सुभाष राय व बसपा नेता राजेश सिंह लखनऊ पहुंचकर पार्टी कार्यालय में सपा का दामन थम लिए। बताते चले की बसपा नेता डॉक्टर राजेश सिंह दो बार विधानसभा का चुनाव भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े थे लेकिन इनको हार का सामना करना पड़ा था तत्पश्चात भारतीय जनता पार्टी को बाय-बाय करते हुए बसपा का दामन थामा और बसपा से चुनाव लड़े वहां भी इनको हार का सामना करना पड़ा। अब यह अपने भविष्य को उज्जवल करने के उद्देश्य से बसपा को भी बाय-बाय कहते समाजवादी पार्टी में शामिल हो गये। वहीं सपा से विधायक रह चुके सुभाष राय बीजेपी का दामन सपा से टिकट न मिलने पर थाम लिए थे जो बीते विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे लेकिन इन्हें भी पराजित होना पड़ा । इस बीच कई महीनो से लोगों में यह चर्चा चल रहा था कि यह दोनों लोग जल्द ही समाजवादी पार्टी का दामन थाम सकते हैं आखिरकार आज साबित हो गया और यह दोनों लोग लखनऊ समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की मौजूदगी में सपा का दामन थाम लिए।