अयोध्या। कुमारगंज पुलिस ने दो युवकों को अवैध असलहों के साथ गिरफ्तार किया है। इनके पास से दो देशी तमंचा 12 बोर तथा दो कारतूस बरामद किया गया है। दोनों आरोपियों पर जनपद के विभिन्न थानों में कई मुकदमें दर्ज है।
थाना क्षेत्र के बेनीदत्त का पुरवा के सामने नहर के पुलिया के पास बनी झोपड़ी में बैठ कर आरोपी किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे । पुलिस टीम ने टोका तो बैठे व्यक्तियों ने पुलिस का वाहन देखते ही पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण उपरोक्त का आत्मसमर्पण कराते हुए रोहन सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह उर्फ राजू सिंह बैसिया अजरौली, खण्डासा, अयोध्या व सौरभ सिंह पुत्र जितेन्द्र बहादुर सिंह हरदोइया मोड कुमारगंज, अयोध्या गिरफ्तार किया गया। आरोपियों में रोहन सिंह पर जनपद के विभिन्न थानों में 16 मुकदमें दर्ज है। जबकि दूसरे आरोपी सौरभ सिंह पर तीन मुकदमा दर्ज है। मामले में धारा 109 बीएनएस व 3/ 25 आर्म्स एक्ट में थाना कुमारगंज में मुकदमा दर्ज किया गया है।