जलालपुर अंबेडकर नगर। कटका पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर स्कॉर्पियो में रखे तीन बोरी नाजायज गांजा समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेज दिया है । कटका थाना अध्यक्ष यादवेंद्र सोनकर उप निरीक्षक संजय कुमार सिंह कांस्टेबल सूरज कुमार पांडे गौरव भारती ,आनंद यादव के साथ अपने सरकारी वाहन से क्षेत्र की देखभाल में मुस्तैद थे । तभी मुखबिर ने सूचना दिया कि एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी मे दो व्यक्ति नाजायज गांजा लेकर आजमगढ़ की तरफ से आ रहे हैं । जो टोल प्लाजा की पहले लिंक रोड से आएंगे। पुलिस ने मुखबिर की बातों पर यकीन करते हुए नेवरी के तरफ प्रस्थान का टोल प्लाजा के पहले लिंक रोड के पास गाड़ी रोककर स्कॉर्पियो गाड़ी का इंतजार करने लगे। जैसे इन लोगों को गाड़ी आती हुई दिखाई दिया इन लोगों ने गाड़ी को घेर लिया।पुलिस को देख भागने का प्रयास करने लगे तभी अमडी पुलिया पर सोमवार प्रातः 7:20 पकड़ लिया। जिसमें गाड़ी के चालक व बैठे हुए व्यक्ति का नाम पता पूछने पर एक ने अपना नाम भाई लाल पटेल निवासी ग्राम बरहाकला थाना मांडा जिला प्रयागराज उम्र 55 वर्ष और दूसरे ने अपना नाम अर्पित मौर्य निवासी ग्राम मुतकल्लीपुर थाना पवई जनपद आजमगढ़ उम्र 24 वर्ष बताया । जांच पड़ताल में वाहन से 51 किलो 750 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने गाड़ी ,गांजा समेत दोनों लोगों को हिरासत में लेते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया ।