◆ बीते 10 दिसंबर की घटना में 25 से 30 अज्ञात लोगों के विरुद्ध दर्ज है मुकदमा
बसखारी अंबेडकर नगर। बीते 10 दिसंबर की देर शाम बसखारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित शुकुल बाजार में मारपीट एवं दहशत फैलाने के लिए की गई फायरिंग के मामले में बसखारी पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बसखारी पुलिस को यहां सफलता रविवार को मुखबिर की सूचना के आधार पर प्राप्त हुई।
बता दें कि बसखारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित शुकुल बाजार में बीते 10 दिसंबर को हुए विवाद एवं मारपीट के दौरान एक वृद्ध के घायल होने एवं दहशत फैलाने की नियत से फायरिंग की घटना प्रकाश में आई थी। जिस मामले में बसखारी पुलिस ने पीड़ित के परिजन युवक की तहरीर के आधार पर कई गंभीर धाराओं में 25 से 30 अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर मामले का पर्दाफाश करने में जुटी हुई थी। इसी बीच रविवार को कानून व्यवस्था को मुकम्मल करने के लिए गश्त पर निकली पुलिस को दो संदिग्ध व्यक्तियों के रुस्तमपुर तिराहे पर होने की सूचना मिली। जिस पर बसखारी थाना प्रभारी अश्वनी कुमार मिश्र, लहटोरवा चौकी इंचार्ज नासिर हुसैन, अपने हमराही पुलिसकर्मी कुशल पाल, हरिविष्णु बघेल, आशीष तिवारी के साथ मुखबिर के द्वारा बताये स्थान की घेराबंदी करते हुए दोनों को धर दबोचा।
जिनकी पहचान दिग्विजय गौड़ पुत्र भरत लाल निवासी हाजीपुर लखण्डी थाना जहांगीरगंज व राजीव उर्फ बब्बू सिंह पुत्र रामकरण निवासी मसेना मिर्जापुर आलापुर के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपियों से तलाशी के दौरान पुलिस ने 1-1 अदत 315 बोर का देसी तमंचा व 1-1 अदत जिंदा कारतूस भी बरामद करने का दावा किया है। पकड़े गए दोनों आरोपी शुकुल बाजार में हुए मारपीट व फायरिंग की घटना में भी शामिल बताए जा रहे हैं। जिनके विरुद्ध 307,308 सहित कई अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है।
रविवार को दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी के दौरान इनके पास से बरामद देसी तमंचे व जिंदा कारतूस को लेकर बसखारी पुलिस ने 3/25 आर्म्स एक्ट की धारा में एक और मुकदमा पंजीकृत कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। इस संदर्भ में थाना प्रभारी अश्विनी कुमार मिश्र ने बताया कि शुकुल बाजार में हुए फायरिंग की घटना का पर्दाफाश करने के लिए टीम लगी हुई थी। जिस संदर्भ में आज यह सफलता प्राप्त हुई है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।