◆ श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट निःशुल्क उपलब्ध कराता है पास
अयोध्या। रामलला के दर्शन के नाम पर श्रद्धालुओं के साथ ठगी का सिलसिला थमने का नाम नहीं लें रहा। वीआईपी दर्शन के बाद अब सुगम दर्शन आरती पास पर भी श्रद्धालुओं को ठगी का शिकार बना रहें हैं। सुगम दर्शन पास और आरती पास को एडिट करके फर्जी पास बना रहे है। जिसका श्रद्धालुओं से पैसा लिया जाता है। जबकि राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट निःशुल्क पास उपलब्ध कराता है। राम जन्मभूमि पर तैनात सुरक्षा बल की सतर्कता से फर्जी पास पकड़े गए।
एसपी सिटी मधुबन सिंह ने बताया कि राम जन्म भूमि में रामलला के शयन आरती में शामिल होने के लिए ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क पास उपलब्ध कराए जाते है। रामजन्म भूमि के प्वाइंट डी1 पर तीन श्रद्धालु सुरजीत गुप्ता, रजत पाण्डेय व कपिल विष्णु शयन आरती पास के साथ पहुंचे। मौके पर जांच में पास संग्दिध पाए गए। ट्रस्ट के कर्मचारी को बुलाकर जांच की गई तो पास फर्जी पाए गए। मामले में इनके द्वारा बताया कि अजय कुमार मौर्य और नरेंद्र कुमार पांडेय ने इन्हें यह पास उपलब्ध कराए हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ कर गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। विवेचना के आधार पर जो भी तथ्य समाने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।