◆ सट्टा खिलाने वाली वेबसाईट पर पुलिस को मिले है 17 लोगो के एकाउन्ट
◆ कोडिंग में लिखते थे सट्टे में लगाई गयी बोली को
अयोध्या। एक वेबसाईट पर एकाउन्ट बनाकर आनलाइन सट्टा खिलाने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वेबसाईट पर 17 लोगो का एकाउन्ट मिला है। जिनकी पुलिस ने स्क्रीन शाट लेकर अपने पास साक्ष्य के लिए रखा है। मामले में कोतवाली नगर में सीओ सिटी की तहरीर पर जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
सीओ सिटी शैलेन्द्र सिंह ने अपनी तहरीर में कहा है कि मुखबिर से पहाड़गंज घोसियाना स्थित मोहम्मद समीर के मकान में सट्टा खिलाए जाने की सूचना मिली। जिसमें पुलिस की टीम लेकर वह मौके पर पहुंचे। मौके पर सट्टा लगाते हुए दो मो समीर निवासी पहाड़गंज घोसियाना व अब्दुल रज्जाक निवासी नियावां बकरामंडी थाना कैंट को पुलिस ने हिरासत में लिया। उनके पास से एक कापी बरामद हुई। जिसमें ग्रेविटी फिशर मेन लिखा हुआ था। जिसके अंदर के पन्ने फटे हुए थे। कुछ पन्नो पर कोडिंग लिखी हुई थी। पूछताछ में दोनो ने बताया कि कोड के माध्यम से वह सट्टा खेलते व खिलवाते है।। जिसमें एक बेवसाईट पर अपना आईडी पासवर्ड डालकर सट्टा खिलाते है। जिसमें अतहर खान की आईडी पर अकाउन्ट खुलता है। आनलाइन 17 लोगो का एकाउन्ट मिला। दोनो ने बताया कि एकाउन्ट के बारें में अतहर को जानकारी है। सट्टा खेलने वालों नगद पैसे लेकर क्वाइन देते है।
वहीं पुलिस ने फोन, आईडी पासवर्ड व 17 अकाउन्ट का स्क्रीन शाट साक्ष्य के रूप में ले लिया। समीर पर पहले भी जुआ खिलने के आरोप में मुकदमा पंजीकृत हो चुका है। अब्दुल रज्जाक पाक्सो एक्ट व उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के तहत महिला थाना में मुकदमा पंजीकृत हो चुका है।