◆ कलेक्ट्रेट सभागार में प्रकरणों के निस्तारण हेतु जिला स्तरीय समिति की हुई बैठक
अयोध्या। हिट एण्ड रन के प्रकरणों के निस्तारण हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने किया। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन, एसडीएम सदर, रुदौली, सोहावल, बीकापुर, सीएमओ, आरटीओ, सीओ सदर, प्रबंधक ओरिएण्टल इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड मौजूद रहे। जिला स्तरीय समिति द्वारा बैठक में हिट एण्ड रन के अन्तर्गत कुल प्राप्त 12 दावों पर विचारोपरान्त स्वीकार्य योग्य पाये गये है। हिट एण्ड रन मोटर एक्सीडेंट स्कीम 2022 के अन्तर्गत प्रतिपूर्ति दिलाये जाने हेतु सुशील कुमार पुत्र स्व0 सियाराम निवासी ग्राम बरईपारा सिधौना तहसील मिल्कीपुर, अमृता पत्नी प्रदीप कुमार निवासी ग्राम मुमताजनगर तहसील सोहावल, अरविन्द कुमार पुत्र नन्कूराम निवासी मीरपुर कांटा तहसील सोहावल, राजरानी पत्नी मनीराम निवासी बहवरनगर नरौली तहसील रूदौली, शान्ती देवी पत्नी स्व0 जियालाल निवासी सुरवारा तहसील मिल्कीपुर, रामावती पत्नी स्व0 रामभजन निवासी नेतकबीरपुर तहसील सदर, मालती पत्नी रंगईलाल के पुत्र पिंटू निवासी बेलदार सरियावां तहसील सोहावल, संगम लाल पुत्र राम गुलाम निवासी धन्नीपुर बुधौली तहसील सोहावल, ऊभन पुत्र संगमलाल निवासी ग्राम धन्नीपुर बुधौली रौनाही तहसील सोहावल, सुनीता देवी पत्नी हृदयराम निवासी ग्राम जरही तहसील सदर, रूपा पत्नी स्व0 गुलाबचन्द्र निवासी बरईकला, तहसील सोहावल व पराना पत्नी विजय निवासी पाठक का पुरवा सरियावां तहसील सोहावल जनपद अयोध्या को 02-02 लाख रूपये स्वीकृत किये जाने की संस्तुति प्रदान किये जाने पर समीक्षा की गई।