टांडा अंबेडकर नगर। अकबरपुर मुख्य मार्ग पर ट्रकों का जमावड़ा लगता है। प्रदेश सरकार ने मुख्य मार्ग या हाइवे के किनारे अवैध रूप से बस, ट्रक टैक्सी ना खड़ा करने को लेकर निर्देश है, बावजूद इसके ट्रकों की लाइन लगी रहती है। टांडा अकबरपुर मार्ग कश्मीरीया चौराहे के निकट रेलवे यार्ड है। रेलवे यार्ड स्थित सीमेंट फैक्ट्री का माल गोदाम है। जहां फैक्ट्री का कच्चा माल कंक्रीट माल गाड़ी से उतरता है। कच्चा माल कंक्रीट को यहां से एनटीपीसी स्थित सीमेंट फैक्ट्री ले जाने के लिए ट्रकों द्वारा पहुंचाया जाता है। गोदाम के पास ट्रकों का जमावड़ा लगा रहता है कुछ ट्रक गोदाम के अंदर लोडिंग होते हैं। लोडिंग के दौरान गोदाम में जगह ना होने के कारण ट्रकों को मुख्य मार्ग में खड़ा कर दिया जाता है। जिससे ट्रक घंटो घंटो खड़े रहते हैं। खड़े ट्रकों से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। समय रहते मार्ग के किनारे खड़े ट्रकों को नहीं हटवाया गया तो कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है।