जलालपुर,अंबेडकरनगर। मालीपुर पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर आठ माह बाद ट्रक चोरी का मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार बस्ती निवासी चालक रंजीत सिंह बीते वर्ष 19 मई की रात को बस्ती जनपद से माल लादकर वाराणसी जा रहा था, कि मालीपुर थानाक्षेत्र के बेलउवा पावर हाउस के निकट पहुंचने पर ट्रक किसी खराबी के चलते बंद हो गई थी। चालक रंजीत ट्रक छोड़कर मिस्त्री की खोज में पहले खजुरी बाजार गया, किंतु रात होने की वजह से मिस्त्री नही मिला। मिस्त्री बुलाने के लिए वह रात में ही अकबरपुर गया किंतु वहां से कोई मिस्त्री रात में आने को तैयार नहीं हुआ। रात लगभग 11 बजे जब चालक वापस लौटा तो ट्रक गायब थी, उसने 112 डायल और ट्रक मालिक को सूचना दिया और रात में ही पुलिस को मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दिया। ट्रक चालक की तहरीर पर पुलिस ने न तो मुकदमा दर्ज किया और न ही ट्रक खोजने मे मदद किया। पीड़ित ट्रक मालिक ने पुलिस अधीक्षक को मुकदमा दर्ज कराने की तहरीर दिया इसके बावजूद मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। अन्ततः ट्रक मालिक बस्ती जनपद के गांव पीठिया माफी थाना परशुरामपुर निवासी कृपाशंकर ने अदालत में वाद दायर किया। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीओ देवेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर ट्रक की खोज की जा रही है।