Monday, April 21, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्यापुण्यतिथि पर पत्रकार स्व राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय को अर्पित किया श्रद्धासुमन, संगोष्ठी...

पुण्यतिथि पर पत्रकार स्व राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय को अर्पित किया श्रद्धासुमन, संगोष्ठी आयोजित

अयोध्या । वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद पांडे की पुण्यतिथि पर प्रेस क्लब में बदलते परिदृश्य में पत्रकारिता विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद पांडे का चरित्र, जुझारूपन वर्तमान पत्रकारों के लिए पथ प्रदर्शक की भांति है । उन्होंने सत्य को हमेशा सत्य की तरह परिभाषित किया।
मुख्य वक्ता उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट के प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश कुमार सिंह ने कहा कि स्वर्गीय राजेंद्र पांडे के साथ जयपुर में आयोजित पत्रकारों के अधिवेशन में पहला परिचय हुआ । वहां अयोध्या के पत्रकारों की टीम भी थी ।उनकी बेबाक शैली में की जा रही वार्ता ने काफी प्रभावित किया। वह अपनी बातों को काफी प्रभावी तरीके से रखते थे। उन्होंने कहा कि नारद से लेकर महाभारत काल प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया अब सोशल मीडिया पत्रकारिता के आयाम बदलते रहे। हम लोग संदेश के वाहक हैं। हम आदि काल में भी थे और आज भी है। परंतु पत्रकारिता तथ्यों के आधार पर होनी चाहिए ।जो तथ्यों के आधार पर ना हो वह पत्रकारिता नहीं है। हम जो न्यूज़ लिखें तो यह देखना चाहिए कि उसका समाज व राष्ट्र पर क्या प्रभाव पड़ेगा। महापौर गिरीशपति त्रिपाठी ने कहा कि अयोध्या आने वाले समय में आध्यात्मिक नगरी के रूप में एक सांस्कृतिक केंद्र बनने जा रही है। यहां की मीडिया पूरे विश्व से संवाद स्थापित करेगी ।ऐसे में मीडिया की जिम्मेदारी और भी ज्यादा बढ़ जाती है। वैचारिक रूप से भी मीडिया की भूमिका काफी बढ़ने वाली है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रथम महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि स्व राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय के जीवन चरित्र से वर्तमान पत्रकारों को शिक्षा ग्रहण करने की आवश्यकता है। उनके संस्मरण सदा स्मृतियों में रहेंगे। संचालन पत्रकार इंदु भूषण पांडे ने किया। कार्यक्रम का पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल, डा बांके बिहारी मणि त्रिपाठी, कांग्रेस नेता राजेन्द्र प्रताप सिंह, कम्युनिष्ट नेता सूर्यकांत पाण्डेय, वरिष्ठ पत्रकार सुमन गुप्ता, प्रेस क्लब अध्यक्ष सुरेश पाठक, त्रियुग नारायन तिवारी ने सम्बोधित किया।
इस अवसर पर पत्रकारों में हरिकृष्ण अरोड़ा, रामकुमार सिंह, वीएन दास, जेपी सिंह, नाथ वक्श सिंह, जेपी तिवारी, उग्रसेन मिश्रा, रवि पाठक, प्रमोद पाण्डेय, प्रवीण तिवारी, पवन मिश्रा, ओम प्रकाश सिंह, ओम शंकर पाण्डेय, नितिन श्रीवास्तव, नरेन्द्र मिश्रा तथा प्रो विक्रमा प्रसाद पाण्डेय, भाजपा महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, सहकारी बैंक के सभापति धर्मेन्द्र प्रताप सिंह टिल्लू, जिला पंचायत सदस्य इन्द्रभान सिंह, पूर्व चेयरमैन विजय गुप्ता, ओम प्रकाश सिंह,संजय तिवारी, गिरीश पाण्डेय डिप्पुल, अभय सिंह, सरदार अमरजीत सिंह, गिरीश मनचंदा, कृष्ण मुरारी सिंह, रामधीरज पाण्डेय, साधूसरण गुप्ता, मुन्ना सिंह, राममोहन भारती, अजय तिवारी, दिवाकर सिंह, राजेश सिंह, नीरज श्रीवास्तव, पार्षद बिजेन्द्र सिंह, आशीष सिंह, अधिवक्ता वीरभानु प्रताप सिंह, राकेश त्रिवेदी, रोहित मेहरोत्रा, निखिल त्रिपाठी, सुप्रभ मिश्रा, राजवर्धन सिंह, रोहित पाण्डेय, मोहित पाण्डेय, अन्नया पाण्डेय व अर्जित पाण्डेय ने श्रद्धासुमन अर्पित किया।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments