Sunday, September 22, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरशहीद के प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित हुआ श्रद्धांजलि कार्यक्रम

शहीद के प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित हुआ श्रद्धांजलि कार्यक्रम

अंबेडकर नगर। शहीद भगवान सिंह का अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि कार्यक्रम ग्राम राजेपुर शहर्यारपुर (पुरवा पोखर भिट्टा) में किया गया। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने प्रथम पूर्ण तिथि कार्यक्रम में शामिल होकर शहीद भगवान सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। अवगत कराना है कि भगवान सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी ग्राम राजेपुर शहरयारपुर (पुरवा पोखरभिट्टा), पोस्ट चकभदया, नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर  राजपूताना राइफल रेजीमेन्ट, जम्मू और कश्मीर में नायब सूबेदार के पद पर तैनात थे, बीते वर्ष 17 जुलाई को रात्रि में सीमा (LOC) पर गश्त करते हुए ग्रेनेड ब्लास्ट में शहीद हो गये थे।

       इस दौरान जिलाधिकारी ने श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कहा कि शहीद भगवान सिंह ने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी। उनकी शहादत पर क्षेत्र समेत समूचे देश को गर्व है। वह अमर हुए हैं। उन्हें देश की जनता सदैव याद रखेगा। जिलाधिकारी द्वारा तहसील प्रशासन को निर्देश दिया गया कि शहीद पार्क हेतु जमीन का चिन्हांकन किया जाए। जिलाधिकारी द्वारा पार्क बनवाए जाने का आश्वासन दिया गया। उनके परिवार को यह भी आश्वासन दिया गया कि सभी समस्याओं के समाधान हेतु जिला प्रशासन हमेशा तैयार हैं।तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा शहीद के परिवार से मुलाकात करके भरोसा दिलाया गया।जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुन्दर वर्मा ने कहा कि शहीद भगवान सिंह ने अपने बाबा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे स्वर्गीय जमुना सिंह की तरह देश की रक्षा के लिए अपना बलिदान देकर एक बार फिर अपने कुल के गौरवशाली इतिहास को दोहराया है। इस दौरान मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामसुंदर वर्मा,आलापुर विधायक त्रिभुवन दत्त, पूर्व विधायक अनीता कमल, त्रिवेणी राम, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ मिथिलेश त्रिपाठी, ग्रामीण तथा अन्य जनप्रतिनिधि मौके पर उपस्थित रहे।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments