अयोध्या। संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में भजन संध्या स्थल पर आयोजित रामोत्सव में लखनऊ से पधारे अजीत पाण्डेय ने बड़ा नीक लागे राघव जी गौवा, राम नाम नदिया सुगम बही जाय, बम बम बोल रहा है काशी, मेरी कुटिया के भाग्य आज जग जायेंगे राम आयेंगे, राम युग के बा अब बारी त्रेता युग के तैयारी आदि गायन से भजन संध्या स्थल को त्रेता मय बना दिया।
प्रयाग राज से पधारे पेशे से समीक्षा अधिकारी उच्च न्यायालय आशुतोष श्रीवास्तव ने भी नैसर्गिक रूप से प्रारंभ अपने संगीत के सफर को रामोत्सव में आकर विराम दिया। उन्होंने भगवान को भजन पुष्प अर्पित करते श्री राम चन्द्र कृपालु भज मन,भज मन राम चरण सुखदाई,पायो जी मैंने राम रतन धन पायो व कभी कभी भगवान को भी भक्तों से काम पड़े गाकर श्रीराम के प्रति अपनी श्रद्धा निवेदित कर खूब वाहवाही बटोरी।
संस्कृति विभाग के कार्यक्रम अधिशासी कमलेश कुमार पाठक के मार्गदर्शन में आज के भजन गायक आशुतोष श्रीवास्तव व अजीत पाण्डेय को श्री राम दरबार उकेरित स्मृति चिन्ह भेंट कर विश्व प्रकाश रुपन ने सम्मानित किया। मौके पर वैभव मिश्र, अमित कुमार, आशुतोष गुप्ता, सचिन प्रसन्न, आकाश पटेल, आलोक रंजन, अमित पाण्डेय, अमित भारद्वाज, अन्नू,पंकज कुमार आदि मौजूद रहे।