◆ दर्जनों पेड़ जलकर राख, लगातार हो रही घटनाओं से ग्रामीणों में आक्रोश
जलालपुर अम्बेडकर नगर। जलालपुर-अकबरपुर मार्ग पर सड़क के दोनों किनारों पर लगे पेड़ों में आग लगने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को पुनः अज्ञात कारणों से लगी आग में दर्जनों पेड़ जलकर नष्ट हो गए। आग इतनी तेजी से फैली कि दोनों ओर की पटरियों तक धुआं फैल गया, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि स्थानीय प्रशासन और वन विभाग पूरी तरह से मौन रहा।
बताते चलें कि दो दिन पूर्व भी मैनपुर के पास इसी मार्ग पर आग लगने की घटना सामने आई थी, जिसमें दर्जनों पेड़ जलकर खाक हो गए थे। इसके बावजूद न तो प्रशासन ने कोई सबक लिया और न ही वन विभाग की ओर से कोई एहतियाती कदम उठाए गए।
स्थानीय लोगों का कहना है कि आग लगने की यह घटनाएं लगातार हो रही हैं, लेकिन जिम्मेदार विभाग आंखें मूंदे हुए हैं। शुक्रवार को लगी आग शाम तक सुलगती रही और दूर-दूर तक धुआं देखा गया, जिससे राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।
जब इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी स्नेह कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने आश्वासन दिया कि वह मौके की जांच कराएंगे।
स्थानीय नागरिकों ने मांग की है कि वन विभाग और प्रशासन इस तरह की घटनाओं को गंभीरता से लें और समय रहते आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें, जिससे हरियाली को बचाया जा सके और पर्यावरण संतुलन बना रहे।