अंबेडकर नगर। रमाबाई राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अकबरपुर,में शुक्रवार को महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर शेफ़ाली सिंह के निर्देशन में वन महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य व संरक्षक प्रो. शेफ़ाली सिंह व अन्य प्राध्यापकों द्वारा आंवला, नीम व अन्य फलदार वृक्षों का रोपण किया गया।इस अवसर पर छात्राओं को जागरूक करते हुए प्राचार्य प्रो. शेफ़ाली सिंह ने कहा कि लुप्त जंगलों का अर्थ है ग्रामीण समाज में आजीविका का गायब होना, वैश्विक तापन, कार्बन उत्सर्जन में वृद्धि, जैव विविधता में कमी और भूमि का क्षरण । लोगों के मध्य पर्यावरण जागरूकता पैदा करने के लिए पूरे भारत में जुलाई के प्रथम सप्ताह में वन महोत्सव का आयोजन किया जाता है। वार्षिक वृक्षारोपण उत्सव के हिस्से के रूप में, पूरे देश में सरकारी संगठनों, गैर सरकारी संगठनों, नागरिक समाजों व निजी संस्थाओं तथा विभिन्न हितधारकों द्वारा करोड़ों पेड़ लगाए जाते हैं। वन महोत्सव मनाने के पीछे का उद्देश्य स्थानीय लोगों को वृक्षारोपण अभियान में सम्मिलित करना और पर्यावरण संबंधी जागरूकता फैलाना है । साथ ही उन्होंने कहा कि यथासंभव पौधों, वृक्षों को लगाकर उनकी सुरक्षा करें। मानव जाति के भविष्य के लिए वृक्षों का होना अत्यंत आवश्यक है। “वृक्ष न होंगे यदि धरती पर जीवन को मिट जाना है, वृक्ष काटना छोड़ो यारो जीवन यदि बचाना है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के मुख्य शास्ता प्रो.अरविंद कुमार वर्मा, प्रो. सुधा,रवीन्द्र वर्मा, कुंवर संजय भारती, डॉ सीमा यादव, डॉ पूनम मौर्या, वालेंतिना प्रिया, विजय लक्ष्मी यादव, कृष्ण कुमार विश्वकर्मा, सतीश उपाध्याय, डॉ भानु प्रताप राय, डॉ अतुल कुमार कन्नौजिया, सीता पांडेय , डॉ सुनीता सिंह, संगीता, डॉ अजित प्रताप सिंह, तथा महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक, समस्त कर्मचारीगण एवं महाविद्यालय की छात्राएं उपस्थित रहीं।