अयोध्या। अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल द्वारा आईईटी परिसर में वृक्षारोपण का उद्घाटन किया गया। गुरूवार को अपराह्न कुलपति ने फाइकस रोपित कर सघन वृक्षारोपण अभियान की शुरूआत की। मौके पर कुलपति प्रो0 गोयल ने बताया कि पर्यावरण को सुरक्षित रखना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी बनती है। आने वाली पीढ़ी के लिए स्वच्छ हवा मिल सके। इसके लिए पर्यावरण को स्वच्छ बनाये रखना होगा। कुलपति ने शिक्षकों एवं कर्मचारियों को पर्यावरण से जागरूक करते हुए वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया। इस वृक्षारोपण अभियान में विश्वविद्यालय के कुलसचिव उमानाथ, आईईटी के निदेशक प्रो0 संत शरण मिश्र, व्यावसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभागाध्यक्ष प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह, डॉ0 सुधीर श्रीवास्तव, डॉ0 बृजेश भारद्वाज, इंजीनियर शाम्भवी मुद्रा शुक्ला, इंजीनियर आस्था कुशवाहा, डॉ0 अवधेश दीक्षित, डॉ0 अनूप कुमार, इंजीनियर रमेश मिश्रा, इंजीनियर अखिलेश मौर्या, इंजीनियर चन्द्रकांत कैथवास, डॉ0 लोकेन्द्र राव, इंजीनियर आरके सिंह, आईईटी जनसम्पर्क अधिकारी आशीष मिश्रा, के0के0 मिश्रा, डॉ0 देशराज उपाध्याय, संतोष शुक्ला, संतोष कुमार सहित अन्य शामिल रहे। विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि वृक्षारोपण अभियान का शुभारम्भ कुलपति जी द्वारा कर दिया गया। विश्वविद्यालय परिसर में अभियान 45 दिनों तक चलेगा। जिसमें करीब पांच हजार फाइकस, अशोक, पीपल सहित अन्य पौधेरोपित किए जायेंगे।