Monday, January 6, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्यामहाकुम्भ जाने के लिए गांवो तक पहुंचेगी परिवाहन निगम की बस

महाकुम्भ जाने के लिए गांवो तक पहुंचेगी परिवाहन निगम की बस

Ayodhya Samachar


◆  पहली बार वीएलटी सिस्टम से होंगी लैस, ऐप पर ऑनलाइन ले सकेंगे बसों की जानकारी


◆ मुख्यमंत्री का स्पष्ट निर्देश, महाकुम्भ में जाने व आने वाले को न हो कोई तकलीफ


अयोध्या। प्रयागराज महाकुम्भ 2025 को लेकर अयोध्या का परिवहन निगम इस बार बड़ी व्यवस्थाएं कर रहा है। अबकी बार महाकुम्भ में जाने के लिए गांव-गांव से भी यात्री लिए जाएंगे। इसके लिए गांव के प्रधान या अन्य जनप्रतिनिधि को रोडवेज में आकर एआरएम को बताना होगा। इसके बाद किसी भी गांव से बस के जरिये प्रयागराज आया और जाया जा सकेगा। इसके अलावा पहली बार वीएलटी सिस्टम लागू किया जा रहा है। इसके तहत 265 बसों को इंटीग्रेट किया जा रहा है। अब कोई भी यात्री ऐप के माध्यम से बसों की मौजूदा स्थिति को एक क्लिक पर जान सकेगा।
प्रयागराज में लगने वाले महाकुम्भ को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देशित किया है कि किसी भी श्रद्धालु को तकलीफ नहीं होनी चाहिए, क्योंकि अयोध्या के कई श्रद्धालु महाकुम्भ में जाएंगे और वहां से भी बड़ी संख्या में बाहरी श्रद्धालु अयोध्या आएंगे। इसे देखते हुए परिवहन निगम ने मास्टर प्लान तैयार किया है। परिवहन निगम अयोध्या परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक विमल राजन ने बताया कि महाकुम्भ व अयोध्या के दो प्रांतीय मेले को लेकर बाहर से 175 बसें मंगाई गई हैं। जनपद की भी 35 बस लगाई गई हैं। इसके अलावा देवीपाटन मंडल की 200 से भी अधिक बसें अयोध्या होकर प्रयागराज आएंगी व जाएंगी। महाकुम्भ के लिए 12 जनवरी से बसों का संचालन शुरू हो जाएगा।
उन्होंने बताया कि महाकुम्भ को देखते हुए बसों का संचालन लगातार किया जाएगा। बसों पर दो-दो चालक व कंडक्टर भी रखे जाएंगे, ताकि संचालन में किसी प्रकार की दिक्कत न हो। यह व्यवस्था दुर्घटना रोकने में भी कारगर होगी। बसों के मेंटेनेंस के लिए वर्कशॉप रहेंगे। जिला मुख्यालय से लगातार इसकी मॉनिटरिंग होती रहेगी। बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए अयोध्या में अस्थायी बस अड्डे बनाये जाने पर भी विचार किया जा रहा है।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments