अंबेडकर नगर। भारत सरकार की कौशल विकास पहल को गति प्रदान करने हेतु एनटीपीसी टांडा में कर्मचारी विकास केंद्र के सौजन्य से लगभग 1800 संविदा कर्मियों के विकास हेतु कार्यशाला का शुभारम्भ किया गया था, इसी क्रम में आज विद्युत् अनुरक्षण विभाग में कार्यरत संविदा कर्मियों हेतु प्रशिक्षण प्रदान करने का शुभारम्भ किया गया है। इस पहल की शुरुआत, दिलीप कुमार पटेल, निदेशक (मानव संसाधन) एनटीपीसी लिमिटेड के दिशा निर्देश अनुसार एनटीपीसी लिमिटेड के सभी स्टेशनों में की गई है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि, टांडा परियोजना प्रमुख बी सी पलेई उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि श्रमिकों की दक्षता उत्पादकता और क्षमता में सुधार हेतु यह प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण से संविदा कर्मियों की स्टेशन के विभिन्न विभागों के कार्य की दक्षता में भी सुधार होगा। इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक, (ई एम डी) ए के गुप्ता ने कौशल विकास प्रशिक्षण की अहमियत एवं आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि श्रमिक ही हमारी असल शक्ति हैं, इसलिए उनके कार्य की गुणवत्ता सर्वोपरि है। विभागाध्यक्ष (मानव संसाधन) रजनीश कुमार खेतान ने कहा कि इस प्रशिक्षण से संविदा कर्मियों की कार्यक्षमता में गुणांकन वृद्धि होगी।
यह कौशल विकास प्रशिक्षण उप महाप्रबंधक, जियाउद्दीन (ई एम डी) एवं उनकी टीम के सहयोग द्वारा प्रदान किया जा रहा है, इससे पूर्व एनटीपीसी टांडा में बायलर अनुरक्षण विभाग के संविदा कर्मियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है। इसके उपरांत प्रबंधन विभाग, ऑपरेशन विभाग एवं अन्य सभी विभागों के संविदा कर्मियों को भी इसी प्रकार प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
ज्ञात हो कि एनटीपीसी टांडा में इन कार्यशालाओं का आयोजन कौशल विकास एवं प्रचालन को सुगम तरीके से संचालित करने हेतु, विद्युत प्रचालन की बारीकियों की गहन जानकारी हिंदी मीडियम के माध्यम से प्रदान करके संविदा कर्मीयों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। प्रशिक्षण के उपरांत परीक्षा का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी सफल प्रतिभागियों को विद्युत क्षेत्र कौशल परिषद(पी.एस.एस.सी.) द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।