Sunday, September 22, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्यावार्षिक परीक्षा के दौरान द्वितीय चरण के 135 शिक्षकों का प्रशिक्षण शुरू

वार्षिक परीक्षा के दौरान द्वितीय चरण के 135 शिक्षकों का प्रशिक्षण शुरू

मिल्कीपुर, अयोध्या। मिल्कीपुर शिक्षा क्षेत्र स्थित परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च विद्यालयों में वार्षिक परीक्षा की केवल रस्म अदायगी बनकर रह गई है। बीते 23 मार्च से वार्षिक परीक्षा आरंभ हुई थी। वहीं दूसरी ओर परीक्षा आरंभ होने से 1 दिन पूर्व बीते बुधवार से खंड शिक्षा अधिकारी मिल्कीपुर द्वारा प्रधानाध्यापकों एवं सहायक अध्यापकों का दो दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण आरंभ करा दिया गया है। जिसके चलते क्षेत्र स्थित अधिकांश विद्यालय एकल हो गए हैं।
प्रथम चरण के तहत सेवरा मोड़ स्थित कालिका प्रसाद अयोध्या प्रसाद पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बीते 22 मार्च से 100 प्रधानाध्यापकों/ सहायक अध्यापकों का एफ एल एन प्रशिक्षण शुरू करा दिया गया जो 23 मार्च को समाप्त हो गया। इधर वार्षिक परीक्षा को नजरअंदाज करते हुए द्वितीय चक्र में 135 शिक्षकों का प्रशिक्षण शुक्रवार को शुरू करा दिया गया।



जबकि उनके तैनाती विद्यालयों में भी वार्षिक परीक्षा भी हो रही है। उक्त अव्यवस्था के चलते शिक्षा क्षेत्र के कई विद्यालय मात्र एक शिक्षक के सहारे हो गए ऐसे में उन शिक्षकों के सामने वार्षिक परीक्षा को लेकर असहज स्थिति भी पैदा हो गई। मात्र एक शिक्षक के सहारे कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के कक्षाओं की दो पालियों में परीक्षा की व्यवस्था पर अब सवाल भी उठने लगे हैं। मामले में जिला समन्वयक प्रशिक्षण सुनील श्रीवास्तव का कहना है कि प्रशिक्षण बहुत पहले हो जाना चाहिए था थोड़ा सा विलंब हुआ है। फिलहाल कल प्रशिक्षण समाप्त हो जाएगा। वार्षिक परीक्षा के दौरान प्रशिक्षण के सवाल पर वह बीएसए से वार्ता करने की बात कही।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments