अंबेडकर नगर। जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह तथा पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ की उपस्थिति में लोहिया भवन सभागार में लोकसभा सामान्य निर्वाचन निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से कराए जाने हेतु 30 एफ एस टी टीम को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान जिला सूचना विज्ञान अधिकारी तथा ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर द्वारा विस्तार पूर्वक , स्टेप बाई स्टेप तथा निर्वाचन आयोग के दिए गए निर्देशों से टीम कार्मिकों को अवगत कराया गया तथा एफएसटी टीम को यह भी बताया गया कि निर्वाचन के दौरान मिली शिकायतों का समय अंतर्गत निस्तारण किया जाना है। प्रशिक्षण के उपरांत जिला निर्वाचन अधिकारी तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रशिक्षित कार्मिकों से जानकारी प्राप्त की गई। प्रशिक्षण का उद्देश्य लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से कराए जा सके। जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश से वर्तमान में 15 टीमें संचालित हैं जो कि निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव कराने के लिए लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर रही है। प्रशिक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी /अपर जिलाधिकारी डॉ.सदानंद गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक,उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, वरिष्ठ कोषाधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।