जलालपुर अंबेडकर नगर। मलेरिया जैसे रोगो की जांच हेतु आशाओ को प्रशिक्षण दिया गया जिसमे बताया गया की किट द्वारा महज 25 से 30 मिनट के अंदर पता लगाया जा सकता है। सोमवार को सीएचसी नगपुर में प्रयोगशाला सहायक चंद्रभान यादव ने आशाओं के प्रशिक्षण में उक्त जानकारी दी।उन्होंने किट के माध्यम से इसका डेमो दिखाते हुए एक आशा के उंगली से खून निकाला।उसे किट में बने बिंदु में डाला और बगल के बिंदु में केमिकल बफर डाल आधा घंटा के लिए सुरक्षित रख दिया। आधा घंटा बाद उसमे एक लाल निशान बन गया उन्होंने बताया कि इसमें मलेरिया के लक्षण नहीं है। उन्होंने आशाओं को बताया कि किट पर दो लाल निशान मिलने पर वह मलेरिया से ग्रसित मरीज है उसकी सूची जांच किट के साथ अस्पताल भेजना है जिससे उसका इलाज किया जा सके। प्रशिक्षण में आशा तारा देवी, अनीता वर्मा, कादंबरी, रीना, गुड़िया, नीलम समेत अन्य मौजूद रहे।