जलालपुर, अंबेडकर नगर। सड़क सुरक्षा तथा यातायात के नियमों के सम्बनध में बीते पांच जनवरी से आगामी चार फरवरी,तक सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है।
उपरोक्त के क्रम के तहत मंगलवार को बाल विकास परियोजना कार्यालय, के आंगनवाणी कार्यकत्रियों/सहायिकाओं व अन्य कर्मचारियों के माध्यम से जलालपुर कस्बे में एक विशाल यातायात जन-जागरूकता रैली निकाली गयी। उपजिलाधिकारी हरिशंकर लाल, क्षेत्राधिकारी देवन्द्र मौर्य , उप संभागीय परिवहन अधिकारी बी०डी०मिश्रा, बलराम सिंह सीडी, विपिन कुमार संभागीय निरीक्षक प्राविधिक, ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया और स्वयं रैली की अगुवाई भी किया। रैली में लगभग दो सौ आंगनवाणी कार्यकत्रियों/ सहायिकाओं व अन्य विभागों के कर्मचारियों के साथ कमल प्रकाश सिंह खण्ड शिक्षाधिकारी, नगर पालिका परिषद जलालपुर के अधिशाषी अधिकारी धमेन्द्र कुमार, डी.सी. मनरेगा आरपी मिश्रा के नेतृत्व में एडीओ पंचायत और अन्य कर्मचारियों सहित तहसीलदार धमेन्द्र कुमार यादव, स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी अनिल त्रिपाठी भी उपस्थित रहे। रैली के मुख्य आकर्षण रहे जूनियर हाई स्कूल चौबेपुर के बच्चों की बैण्ड पाटी जिन्होंने शानदार तरीके से प्रदर्शन करके जन सामान्य का मन मोह लिया। सभी ने सड़क सुरक्षा सम्बन्धी नारों से पूरे जलालपुर को गुंजायमान कर दिया। रैली ब्लाक परिसर जलालपुर से प्रारम्भ होकर यादव चौराहा से छछु मोहल्ला होते हुए मालीपुर तिराहे तक गयी और वापस ब्लाक कैम्पस में सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत यातायात नियमों को लेने के साथ समाप्त हुई।
रैली के माध्यम से समस्त व्यवसायिक गैर व्यवसायिक चार पहिया वाहन वाहनों के स्वामियों से अपील किया गया कि वे अपने वाहनों में रिफ्लेक्टर लगवाने के पश्चात ही मार्ग पर संचालित करें व दो पहिया वाहन पर बिना हेलमेट एवं चार पहिया वाहन पर बिना सीटबेल्ट के वाहन न चलाए एवं यातायात से सम्बन्धित सभी नियमों का पूर्णतया पालन करें।