◆ विश्व पर्यटन दिवस पर पर्यटन विभाग ने आयोजित किया कार्यक्रम
अयोध्या। अवध बस स्टेशन के पास श्री राम ऑडिटोरियम में विश्व पर्यटन दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। पर्यटन अधिकारी आर पी यादव द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष अश्वनी पांडे व नगर आयुक्त संतोष शर्मा शामिल हुए। अतिथियों का पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
पर्यटन अधिकारी ने कह कि अयोध्या विश्व स्तरीय पर्यटक नगरी बनी है। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा बाद अयोध्या का विकास हुआ है। श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। अयोध्या में श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो। इसके लिए शासन की तरफ से होमस्टे कि सुविधा दी गई। जिससे अयोध्या वासियों ने अपने एक्स्ट्रा कमरों में होम स्टे बनाया। जिससे अयोध्या आने वाले यात्रियों को कम रेट ऊपर रहने की सुविधा मिले। होमस्टे बनने से अयोध्या वासियों का रोजगार भी बड़ा है। श्रद्धालुओं की सेवा करने वाले अच्छे होमस्टे के ओनरो को इस विश्व पर्यटन दिवस की अवसर पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
श्रद्धालुओं को अच्छी चिकित्सा सुविधा देने के लिए समाजसेवी सर्वेश कुमार वर्मा को भी प्रशस्ति पत्र व बुके देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के अवसर पर विकास प्राधिकरण के राकेश सिंह व पर्यटन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।