◆ गाँव टीबी मुक्त होने पर अवध विवि को दिया गया प्रशस्ति पत्र
अयोध्या। अवध विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए ग्राम पंचायत टोनिया टीबी मुक्त होने पर कलेक्ट्रेट सभागार में विश्वविद्यालय को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी व क्षय रोग अधिकारी अयोध्या ने विश्वविद्यालय की चिकित्साधिकारी डॉ0 दीपशिखा चौधरी को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। टीबी मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने में उत्तर प्रदेश प्रदेश की राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय की कुलाधिपति आनन्दीबेन पटेल की प्रेरणा से प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत विश्वविद्यालय द्वारा ग्राम पंचायत टोनिया में पिछले वर्ष से चिकित्साधिकारी डॉ0 दीपशिखा चौधरी व ग्राम प्रधान काशीराम के सामूहिक प्रयास से टीबी मरीजों की पहचान कर उन्हें पौष्टिक आहार व उपचार दिया गया। विश्व क्षय रोग दिवस पर केन्द्रीय क्षय रोग मंत्रालय द्वारा विश्वविद्यालय के ग्राम को टीबी मुक्त घोषित किए जाने पर सम्मानित किया गया। इस उपलब्धि पर वित्त अधिकारी पूर्णेंदु शुक्ल, कुलसचिव उमानाथ, उप कुलसचिव दिनेश कुमार मौर्य, डॉ0 रीमा श्रीवास्तव, मोहम्मद सहील सहित अन्य शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने बधाई दी।