अयोध्या। प्रख्यात लेखक डॉ. आर. बालासुब्रमण्यम द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पर लिखी पुस्तक पावर विदिनः द लीडरशिप लेगेसी ऑफ नरेंद्र मोदी विषय पर आयोजित संगोष्ठी में मुख्य वक्ता व जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि पुस्तक में लेखक द्वारा एक सामान्य परिवार में जन्मे व्यक्ति के विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री बनने तक की यात्रा की चर्चा की गई है। पुस्तक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में लिए गए ऐतिहासिक फैसलों के बारे में बताया गया है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में लिए गए फैसलों के कारण आज दुनिया के बड़े अर्थशास्त्री, विश्लेषक, विचारक यह कह रहें हैं कि 21वीं सदी भारत की है। आज पूरी दुनिया भारत को लेकर एक विश्वास से भरी हुई है।
क्षेत्रीय महामंत्री व महानगर प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने कहा कि नोट बंदी, धारा 370 की सामाप्ति, तीन तलाक का अंत, अयोध्या में रामजन्म भूमि पर मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करना आदि ऐतिहासिक फैसले है जो मोदी कार्यकाल में लिए गए हैं।