Sunday, September 22, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरअच्छे राष्ट्र के निर्माण के लिए महापुरुषों के विचारों को करना होगा...

अच्छे राष्ट्र के निर्माण के लिए महापुरुषों के विचारों को करना होगा आत्मसात –त्रिभुवनदत्त


आलापुर अंबेडकर नगर। विधान सभा क्षेत्र आलापुर के विकास खण्ड रामनगर में स्थित राम अवध स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कसदहां शुकुलबाजार के प्रांगण में राष्ट्रीय पर्व के सुअवसर पर हमारे दो महापुरुषों राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं सादगी,सरल,ईमानदारी के प्रतीक पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में महाविद्यालय के संस्थापक प्रबंधक आलापुर के विधायक त्रिभुवन दत्त ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए विधायक त्रिभुवन दत्त ने कहा कि आप लोगों को दोनों महापुरुषों के विचारों को आत्मसात कर उनके बताए हुए मार्गो पर चलना चाहिए,तभी अच्छे राष्ट्र का निर्माण होगा।आप सभी लोगों को दोनों महापुरुषों के जन्म दिवस की बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।संगोष्ठी का कुशल संचालन डॉ०सुरेश कुमार विश्वकर्मा ने किया।इस दौरान महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ०रूपवती,डॉ०राजेश कुमार निषाद,डॉ०दीपक कुमार प्रजापति,डॉ०श्रवण उपाध्याय,डॉ०योगेंद्र निषाद,डॉ०अनूपचंद यादव,डॉ०बृजेश कुमार,डॉ०अविनाश यादव,डॉ०जयसिंह यादव,डॉ०उमा मौर्य,डॉ०शोभा सिंह,डॉ०शिल्पा भारती,डॉ०माधुरी, डॉ०आराधना शुक्ला,डॉ०रितु मिश्रा,डॉ०नीलम यादव,डॉ०सुशमिता यादव लिपिक हरीशचंद्र शर्मा,चंद्रभान,श्रवण कुमार यादव,अजय कुमार तथा सपा नेता अजय गौतम एडवोकेट,यशवंत यादव,रहमुल्ला खान,सेवाराम यादव,रोशनलाल गौतम,रिंकू पाण्डेय,पिंटू यादव,रामसेवक यादव तथा छात्र/छात्राए मौजूद रहें।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments