Thursday, May 15, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरएक ही दिन में हार्ट अटैक से तीन युवकों की मौत, क्षेत्र...

एक ही दिन में हार्ट अटैक से तीन युवकों की मौत, क्षेत्र में मातम पसरा


आलापुर अम्बेडकर नगर। थाना राजेसुल्तानपुर क्षेत्र में एक ही दिन में हार्ट अटैक से तीन अलग-अलग स्थानों पर हुई युवकों की मौत से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। तीनों मृतकों की उम्र 24 से 40 वर्ष के बीच है। घटना के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। लोग लगातार हो रही हृदयाघात की घटनाओं से चिंतित हैं।


दिल्ली में वाशरूम में अटैक से एसडीओ की मौत


फरीदपुर हेठरिया निवासी चन्द्रेश पाल (40) पुत्र सतई पाल दिल्ली के रोहिणी नगर में दूरसंचार विभाग में एसडीओ पद पर कार्यरत थे। शुक्रवार सुबह वाशरूम में अचानक अटैक आने से उनकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद दिल्ली में ही उनका अंतिम संस्कार किया गया। पत्नी अर्चना और दो वर्षीय पुत्री लाडो का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन बताते हैं कि कुछ ही दिन पहले 27 अप्रैल को बच्ची का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया था।


अयोध्या में मजदूरी कर रहे दीपू की मौत


ग्राम अल्लीपुर बर्जी निवासी दीपू कुमार (30) पुत्र स्व. मटरु, अयोध्या में रहकर मजदूरी करते थे। गुरुवार रात लगभग 10 बजे अचानक तबीयत बिगड़ने पर उनकी मौत हो गई। दीपू की पत्नी वंदना और तीन वर्षीय पुत्री अन्नया का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक की मां शीला देवी शोक में बार-बार बेहोश हो जा रही हैं। दीपू ही पूरे परिवार के भरण-पोषण का एकमात्र सहारा थे।


बारात में गए युवक की रास्ते में मौत


बनकटा बुजुर्ग निवासी अनुज कुमार (24) पुत्र हरिश्चन्द्र बारात में शामिल होने के लिए पड़ोसी जनपद आजमगढ़ के हुसेपुर गांव गए थे। वहीं रात करीब 10 बजे सीने में दर्द उठा। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव गांव लाया गया। मृतक की पत्नी मालती, मां अनीता और एक वर्षीय पुत्र ऋषभ का रो-रोकर बुरा हाल है। अनुज मजदूरी कर परिवार चला रहे थे।

एक ही दिन में हार्ट अटैक से तीन युवाओं की मौत की खबर से क्षेत्र में शोक और चिंता का माहौल है। अगल-बगल के गांवों में लोग स्तब्ध हैं। पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे मित्रसेन और विन्द्रेश ने ढांढस बंधाया और प्रशासन से मृतकों के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments