जलालपुर अम्बेडकर नगर। कटका पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन पर चलाए गए वांछित अभियुक्त के खिलाफ अभियान में तीन गैर जनपदीय लोगों को दो अदद मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार करते हुए न्यायालय भेज दिया है। कटका थाने के उप निरीक्षक अवधेश श्रीवास्तव, कांस्टेबल हरेंद्र यादव, लक्ष्मण यादव, कृष्णकांत, अजीत कुमार ,मुलायम सिंह यादव द्वारा वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तारी हेतु शुक्रवार की रात तलाशी अभियान चलाया गया जिसके क्रम में पुलिस ने योगेश चौबे निवासी आ गया (चौबे का पुरवा) थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ तथा दो बाल अपचारी को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से दो मोटरसाइकिल बरामद हुई पुलिस ने इन सभी को हिरासत में लेते हुए न्यायालय मे पेश कर दिया।