मिल्कीपुर, अयोध्या। इनायत नगर थाना क्षेत्र के हैरिंग्टनगंज चौकी क्षेत्र स्थित आनंदनगर बाजार से पहले स्थित झील के पास बीते 4 दिसंबर की शाम को बाइक सवार जन सेवा केंद्र संचालक को पीट पीटकर मरणासन्न करते हुए लूटपाट किए जाने के मामले में पुलिस ने आखिरकार घटना के चार सप्ताह बाद खुलासा कर दिया है।
बीते 4 दिसंबर की शाम को इनायत नगर थाना क्षेत्र के परसपुर सथरा गांव निवासी एवं जन सेवा केंद्र संचालक तेज प्रताप साहू पुत्र अमर प्रताप साहू अपनी मोटरसाइकिल से धर्म गंज बाजार की ओर जा रहा था वह आनंद नगर बाजार से पांच सौ मीटर दूर स्थित झील के पास पहुंचा था कि बाइक सवार युवकों ने उसे रोक लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी हमलावर युवकों ने युवक को इतनी बेरहमी से पीटा कि वह लहूलुहान हो गया था। युवक राहगीरों को आता देख युवक का लैपटॉप बाइक चाबी और मोबाइल छीन कर अपनी बाइक से भाग निकले थे। घटना की सूचना मौके पर पहुंचे लोगों ने इनायतनगर पुलिस को दी थी सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी हैरिंग्टनगंज उप निरीक्षक रजनीश कुमार पांडे पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। घटना की तहरीर घायल जन सेवा केंद्र संचालक के छोटे भाई ने पुलिस को देते हुए कार्यवाही की गुहार की थी। मामले में पुलिस अज्ञात लोगों के खिलाफ लूटपाट का मुकदमा दर्ज करके मामले की गहन छानबीन में जुट गई थी। जिसके बाद इनायत नगर पुलिस ने सोमवार की दोपहर घटना में शामिल अभियुक्त अंकुर यादव पुत्र दीनानाथ यादव निवासी रजऊपुर बारुन बाजार थाना इनायतनगर, महेश शुक्ला उर्फ गोलू पुत्र पुत्र सूर्यभान शुक्ला निवासी मवई खुर्द थाना इनायतनगर व अरुण कुमार विश्वकर्मा पुत्र रामशरण विश्वकर्मा निवासी परसपुर सथरा थाना इनायतनगर को लूट के सामान लैपटॉप, फिंगर मशीन सहित आईरिस स्कैनर के साथ पुलिस टीम थाना क्षेत्र के आस्तीकन मार्ग के रेवती गंज बाजार से गिरफ्तार करके थाने लाई। जहां उसके खिलाफ कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया। लूट के सामान के साथ अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में हैरिंग्टनगज चौकी प्रभारी रजनीश कुमार पांडे, बारुन चौकी प्रभारी बबलू कुमार, कांस्टेबल आशीष पांडे व अमित यादव शामिल रहे।