अयोध्या। अवध विश्वविद्यालय के तीन अतिथि शिक्षक शराब पीते पकड़े गए। गिलास में भरी शराब, बोतलें मिली हैं। राज्यपाल के ओएसडी डा. पंकज एल जानी व विश्वविद्यालय की कुलपति प्रतिभा गोयल विश्वविद्यालय का निरीक्षण कर रही थीं।
इस दौरान प्रचेता भवन के एक कमरे में तीन शिक्षक शराब पीते पकड़े गए। सूचना देकर पुलिस को बुलाया गया। तथा तीन को उनके सुर्पुद कर दिया गया। जांच के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां परीक्षण के दौरान पकड़े गए दो शिक्षक जांच में पॉजिटिव, एक नेगेटिव पाए गए। डा. सुधीर सिंह व डा. देवेश प्रकाश पॉजिटिव पाए गए। जबकि डा शिवकुमार का रिर्पोट नेगेटिव आई है।