जलालपुर अम्बेडकरनगर। बीते दिवस उपजिलाधिकारी के सख्त निर्देश के बावजूद निर्माण कार्य होने का मामला तूल पकडता जा रहा है। नगर से सटी पौराणिक तमसा नदी के तट पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर पर्यावरण समिति के सदस्य केशव प्रसाद श्रीवास्तव ने उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए हो रहे निर्माण कार्य को तत्काल प्रभाव से रुकवाने व किए गए निर्माण को हटाने की मांग करते हुए अन्यथा की दशा में आंदोलन की चेतावनी दी है।
उक्त के संबंध में उपजिलाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि नदी तट पर हो रहे अवैध रुप से निर्माण कार्य को रोकने का आदेश पहले दिया जा चुका है।आदेश के बावजूद दोबारा हुए निर्माण को संज्ञान में लेते हुए अधिशासी अधिकारी,तहसीलदार संतोष कुमार और जलालपुर कोतवाल संत कुमार सिंह की तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन कर दिया गया है। तीन कार्य दिवस में रिपोर्ट मांगी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जाएगी।