Saturday, November 23, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरपुलिस मुठभेड़ में तीन अंतर्जनपदीय शातिर गोतस्कर गिरफ्तार

पुलिस मुठभेड़ में तीन अंतर्जनपदीय शातिर गोतस्कर गिरफ्तार

Ayodhya Samachar


◆ दो बदमाशों के पैर में लगी गोली दो पुलिसकर्मी भी घायल


बसखारी अंबेडकर नगर। बीती रात स्थानीय पुलिस को एक मुठभेड़ में तीन अंतर्जनपदीय शातिर गोवंश तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। जिनके पास से पुलिस ने एक ट्रक, 5 जिंदा गौवश, दो देसी तमंचा, दो जिंदा कारतूस 315 बोर व दो खोखा 315 बोर का बरामद करने का दावा किया है। पकड़े गए अभियुक्तों के विरुद्ध बसखारी पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है। यह चुनाव से फुर्सत पाई पुलिस की एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बीते 5/6जून की रात्रि बसखारी प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह हमराही पुलिस कर्मियों के साथ क्षेत्र में सुदृढ़ कानून व्यवस्था एवं अपराधियों पर नकेल कसने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग 233 पर जांच अभियान चलाए हुए थे

कि इसी बीच टांडा की तरफ से आ रही एक ट्रक को टार्च की रोशनी के इशारे से रोकने का प्रयास किया। लेकिन ट्रक चालक ने अपनी रफ्तार तेज कर भागने लगा,

जिस पर थाना प्रभारी निरीक्षक ने उप निरीक्षक विनय कुमार सिंह को उक्त ट्रक की घेराबंदी करने का निर्देश देते हुए ट्रक का पीछा कर ट्रक को नई बाजार बसखारी फ्लाई ओवर के निकट घेराबंदी करते हुए रोकने का प्रयास किया। इधर से थाना अध्यक्ष बसखारी व उधर से उप निरीक्षक विनय कुमार सिंह अपने हमराही पुलिस कर्मियों के साथ  ट्रक घेर लिया। पुलिस से घिरा हुआ देख ट्रक में बैठे शातिर अपराधी ट्रक से कूद कर पुलिस पर फायर करते हुए भागने लगे। जिस पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए दो शातिर अपराधियों को घायल कर गिरफ्तार कर लिया। जबकि तीसरे भाग रहे अपराधी को कांबिंग के दौरान पुलिस को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।

पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाशों की पहचान सैमुद्दीन पुत्र कमालुद्दीन(28) मुनीम पुत्र नूर नैन(27) निवासीगढ़ नसीरपुर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ के रूप में हुई है। यह दोनों पुलिस की मुठभेड़ में घायल हुए हैं। जबकि कंबिग के दौरान गिरफ्तार किए गए बदमाश मोहम्मद तारिक पुत्र कुद्दूस निवासी विन्दवल जराजपुर थाना आजमगढ़ के रूप में हुई है। इनके पास से पुलिस ने क्रूरता पूर्वक ट्रक में भरकर ले जाए जा रहे पांच गाय ट्रक सहित, दो देसी तमंचा,दो जिंदा कारतूस 315 बोर व दो खोखा 315 बोर का बरामद करने का दावा किया है। इनके ऊपर उत्तर प्रदेश के कई अन्य थानों में भी आपराधिक मुकदमे दर्ज है।बसखारी पुलिस ने उपरोक्त बदमाशों के विरुद्ध 149/24 भारतीय दंड विधान की धारा 307 ,3/5क/8 गोबध निवारण अधिनियम 3/25 आर्मस एक्ट सहित सहित पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर पहले इलाज करने के लिए अस्पताल ले गई ।उसके बाद तीनों बदमाशों को सक्षम न्यायालय में प्रस्तुत किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।मुठभेड़ के दौरान दो पुलिसकर्मी अमित चौरसिया व अभिषेक सिंह भी घायल हो गए। इस संदर्भ में थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस चेकिंग अभियान के तहत पुलिस को या सफलता मिली है। पकड़े गए तीनों ही शातिर किसम के अपराधी है। जिनके विरुद्ध संबंधित धाराओं मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments