◆ बच्चे, खेलते-खेलते पहुंच गए थे दूर
अम्बेडकर नगर । थाना महरुआ क्षेत्र के ग्राम खजूरडीह से सोमवार सुबह खेलते समय लापता हुए तीन मासूम बच्चों को पुलिस ने महज तीन घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। इस त्वरित कार्रवाई के लिए परिजनों समेत गांववासियों ने पुलिस की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हरियाणा के महेन्द्रगढ़ जनपद स्थित अटेली मंडी से अपने ननिहाल खजूरडीह आए धर्मवीर के बच्चे आदेश (04 वर्ष) व माही (04 वर्ष) अपनी मामी की बेटी सलोनी (05 वर्ष) के साथ सोमवार सुबह करीब 09 बजे खेलने के लिए घर से निकले थे। काफी देर तक घर वापस न लौटने पर परिजनों ने बच्चों की तलाश शुरू की, लेकिन गांव व आसपास खोजबीन के बावजूद उनका कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद परिजनों ने डायल 112 पर सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी भीटी के पर्वेक्षण में थाना महरुआ के प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। उप निरीक्षक प्रभात कुमार के नेतृत्व में कांस्टेबल प्रमोद शर्मा, जयप्रकाश मौर्य, नितिन सिंह व महिला कांस्टेबल गुंजन मौर्य की टीम को तत्काल मौके पर रवाना किया गया।
टीम द्वारा बच्चों की तलाश के लिए गांव व आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद ली गई। अथक प्रयासों के बाद तीनों बच्चे ग्राम खजूरडीह से लगभग दो किलोमीटर दूर ग्राम पतौना स्थित एक स्कूल के पास समय करीब 12 बजे सुरक्षित मिल गए। पुलिस ने बच्चों को बरामद कर सकुशल परिजनों को सौंप दिया।
बच्चों की सकुशल वापसी पर परिजनों की आंखें भर आईं। उन्होंने पुलिस की सक्रियता और मानवीय संवेदनशीलता की भूरी-भूरी प्रशंसा की। ग्रामवासियों ने भी पुलिस टीम की तत्परता की सराहना करते हुए पुलिस का आभार जताया।