आलापुर अंबेडकर नगर । आलापुर तहसील क्षेत्र के जहांगीरगंज विकासखंड अंतर्गत मल्लूपुर मझगवा के निकट बीती रात छुट्टा जानवरों को छोड़ दिया गया है। छोड़े गए जानवरों में कुछ घायल हैं जो सही हैं वे आसपास के गांवों में फसलों को नुकसान पहुंचा रहें हैं। मल्लूपुर मझगांवा के निवासियों ने बताया कि रात में किसी भारी वाहन के द्वारा लगभग तीन दर्जन जानवर उतार दिए गए। रात के समय जानवरों को वाहन पर से इस कदर धक्का दिया गया कि कुछ जानवर गंभीर रूप से चोटिल हो गए और कुछ की मौत की भी चर्चाएं हो रही है। इन पर किसी गौ रक्षक की नजर नहीं पड़ रही है और ना ही स्थानीय प्रशासन। सवाल यह है कि आखिर प्रशासन की नाक के नीचे से कैसे इतने सारे एक साथ जानवर कैसे छोड़ दिया गया। यह भी सवालों के घेरे में आता है। सरकार का सख्त निर्देश है कि प्रत्येक गांव में से छुट्टा जानवरों को स्थानीय गौशाला में भेजा जाए, जहां पर उनकी समुचित देखभाल की जाए लेकिन ऐसा करना प्रशासन नजर अंदाज क्यों कर रहा है यह भी सवालों के घेरे में हैं।
इस विषय में जहागीरगंज खंड विकास अधिकारी अनिल कुशवाहा से बात करने पर उन्होंने बताया कि प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय ग्रामीणों का भी सहयोग यदि होता तो इतनी संख्या में छुट्टा जानवर कोई कैसे छोड़ गया। स्थानीय ग्रामीणों को सहयोग करना चाहिए। जानवरों को चिन्हित कर उनको स्थानीय गौशाला में भेजने का पूरा प्रयास किया जाएगा।