अंबेडकरनगर। तीन दिवसीय राज्य स्तरीय महिला कुश्ती प्रतियोगिता का भव्य समापन हुआ। खिलाड़ियों को विधान परिषद सदस्य हरिओम पांडे द्वारा ट्रैक शूट और मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए श्री पांडे ने कहा कि यह बड़े ही सौभाग्य का विषय है कि यहां कुश्ती प्रतियोगिता हो रही है यही खिलाड़ी आगे आगे चलकर देश और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों को जिला क्रीड़ाधिकारी शीला भट्टाचार्य ने धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम का संचालन सचिव जिला ओलंपिक संघ डा हनुमान प्रताप सिंह ने किया।
प्रदेश के 10 मंडलों से आए कुश्ती खिलाड़ियों के खुशी का ठिकाना तब नहीं रहा जब जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा विजेता उपविजेता 36 खिलाड़ियों को एक लाख 62 हजार के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
जिले की गोल्डमेडलिस्ट खिलाड़ी आयशा से बात करते करते जिलाधिकारी उस समय भावुक हो गए जब खिलाड़ी ने बताया कि उसकी आर्थिक स्थिति कमजोर हो तो जिलाधिकारी ने उसे स्कूटी देने घोषणा की और योग्यतानुसार नौकरी दिलाए जाने का भी आश्वाशन दिया जिससे खुशी के मारे आयशा रोने लगी डीएम ने उससे कहा हम आपके गार्जियन कोई कोई भी समस्या नहीं आने देंगे डीएम के इस निर्णय का कुश्ती सभागार में मौजूद खिलाड़ियों ने तालियों के गड़गड़ाहट से स्वागत किया
वाराणसी से आए इंटरनेशनल कोच ने किया डीएम के निर्णय का स्वागत
खेल संपन्न कराने वाराणसी से आए इंटरनेशनल कोच राम सजन यादव ने कहा हमारे 20 वर्षों के खेल के इतिहास में पहली बार किसी जिलाधिकारी द्वारा खिलाड़ियों को इतना सम्मान दिया जा रहा है जिसकी चर्चा पूरे प्रदेश के कुश्ती जगत में हो रही है हम सभी बार बार यहां आना चाहेंगे खासकर कमजोर अर्थ व्यवस्था वाली खिलाड़ी आयशा की मदद किए जाने से पूरा खेल विभाग अभिभूत हुआ
अंबेडकरनगर की आयशा ने जीता मेडल
72 किग्रा0 भार वर्ग में अम्बेडकरनगर की आयशा ने प्रथम स्थान, कानपुर की कल्पना राव ने द्वितीय स्थान, एवं तृतीय स्थान निवास लक्ष्मी यादव गाजीपुर व लक्ष्मीगुप्ता वाराणसी।
50 किग्रा0 भार वर्ग में प्रथम स्थान आरती निषाद कानपुर, द्वितीय स्थान प्रिती यादव आजमगढ़, तृतीय स्थान अनीता गाजीपुर व सृष्टि यादव वाराणसी।
53 किग्रा0 भार वर्ग में प्रथम स्थान मेनिका यादव कानपुर, द्वितीय स्थान डोली गाजियाबाद एवं तृतीय स्थान साक्षी अम्बेडकरनगर व करिश्मा त्रिपाठी वाराणसी।
55 किग्रा0 भार वर्ग में प्रथम स्थान जान्हवी राजभर अयोध्या हास्टल, द्वितीय स्थान कंचन आजमगढ़ एवं तृतीय स्थान कु0 माया गाजीपुर व रोशनी कानपुर।
57 किग्रा0 भार वर्ग में प्रथम स्थान प्रिया चौहान आजमगढ़, द्वितीय स्थान प्रिती सिंह कानपुर एवं तृतीय स्थान नेहा पटेल देवरिया व अन्नू यादव अयोध्या हास्टल।
59 किग्रा0 भार वर्ग में प्रथम स्थान जोया सिंह कानपुर, द्वितीय स्थान संजना वर्मा आजमगढ़ एवं तृतीय स्थान नीलू गौतम प्रयागराज व सेजल यादव गाजीपुर।
62 किग्रा0 भार वर्ग में प्रथम स्थान शीतल गाजियाबाद, द्वितीय स्थान आकांक्षा जोशी कानपुर एवं तृतीय स्थान नेहा पाल गाजीपुर व खुशबू कुमार गाजीपुर।
65 किग्रा0 भार वर्ग में प्रथम स्थान नेहा गुप्ता, जिविशा चौधरी कानपुर एवं तृतीय स्थान किरन चौधरी अम्बेडकरनगर व साक्षी वाराणसी।
68 किग्रा0 भार वर्ग में प्रथम स्थान रेनू राणा गाजियाबाद, द्वितीय स्थान अनिता चौधरी कानपुर एवं तृतीय स्थान गोल्डी यादव गाजीपुर व विजय लक्ष्मी मिश्रा अम्बेडकरनगर।
इस अवसर पर क्रीड़ाधिकारी बहराईच आनन्द बिहारी श्रीवास्तव, आशाराम वर्मा कोषाध्यक्ष जिला ओलम्पिक संघ, सैफ अहमद बेग, सचिव जिला कुश्ती संघ कार्यालय सहायक अनुपम प्रजापति, वीरेन्द्र निषाद, समस्त प्रशिक्षक अदनान अहमद, अमित चौरसिया, शिल्पी गौतम, सत्यम सिंह एवं अन्य खेल प्रेमी उपस्थित थे। प्रतियोगिता के अन्त में क्रीड़ाधिकारी शीला भट्टाचार्या ने उपस्थित सभी खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों का आभार व्यक्त किया।