अम्बेडकर नगर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, आलापुर में चल रहे गणित किट के प्रभावी प्रयोग हेतु उच्च प्राथमिक स्तर के शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रथम बैच का समापन प्रशिक्षण प्रभारी वीना चौधरी द्वारा प्रमाण पत्र वितरित कर किया गया। प्रशिक्षण प्रभारी ने वीना चौधरी कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में गणित का अत्यधिक महत्व है। आधुनिक युग में सभ्यता का आधार गणित ही है। गणित को व्यापार का प्राण एवं विज्ञान का जन्मदाता माना जाता है। गणित ऐसा विषय है जो पूर्ण रूप से हमारे दिनचर्या में सम्मिलित है। गणित किट का प्रयोग बच्चों को आकृति, संख्या गणना प्रबंधन, संख्या संक्रिया,आदि को सरल और रोचक ढंग से सीखने में मददगार तथा गणित विषय की रोचकता तथा बच्चों की समझ विकसित करने के लिए गणित किट कारगर साबित होगी। शिक्षकों का यह दायित्व है कि वह इस गणित किट का प्रयोग रोचक ढंग से करें।प्रशिक्षण के अंतिम सत्र में प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुतीकरण किया गया । प्रस्तुतिकरण के दौरान प्रशिक्षणर्थियों ने बताया कि गणित किट के अंदर सभी सामग्रियों का प्रयोग विभिन्न तरीकों से कर सकते हैं। इस संबंध में जानकारी का अभाव लेकिन इस प्रशिक्षण द्वारा मार्गदर्शन और एक दिशा मिली। एक स्पष्टता के साथ हम इन सामग्रियों का उपयोग कर बच्चों को गणित की संक्रियाओं के विषय में अवगत कराएंगे । प्रशिक्षणर्थियों ने मांग की कि इस प्रकार का प्रशिक्षण समय समय पर होना चाहिए। डायट प्रवक्ता वीरेंद्र वर्मा, सैयद मामून, संगीता कनौजिया एवं डॉ0 अमरेंद्र गौतम ने संदर्भदाता के रूप में तीन दिवसीय प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया।इस अवसर पर डायट के प्रवक्ता शुचि राय व प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।