अंबेडकर नगर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान आलापुर में चल रहे राजकीय /अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों के अंग्रेजी विषय के शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन प्रशिक्षण प्रभारी वीना चौधरी द्वारा प्रमाण पत्र वितरित कर किया गया। प्रशिक्षण के अंतिम सत्र में प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुतीकरण किया गया । प्रशिक्षण प्रभारी वीना चौधरी ने कहा कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य अंग्रेजी विषय के सरलीकरण एवं नई विधाओं को विद्यालय स्तर तक पहुंचना है। प्रायः देखा जाता है कि बच्चों में अंग्रेजी विषय के प्रति एक भय व्याप्त है।इस भय को निकालना शिक्षकों का ही दायित्व है। इसकी पहल हमे स्वयं से ही करनी होगी ।अपने कक्षा कक्ष में ऐसा वातावरण बनाए कि बच्चा अंग्रेजी शब्द को बोलने से पहले यह न सोचे कि यह सही है या गलत। पहले वह बोले फिर शिक्षक उसमे सुधार करे। यदि भाषा के रूप में अंग्रेजी विषय के प्रति रुचि एवं जागरूकता नही उत्पन्न किया गया तो भविष्य में बच्चो को कठिनाई होगी। प्रशिक्षण प्रभारी ने बताया कि इस प्रशिक्षण में लक्ष्य (95) के सापेक्ष कुल 89 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। विद्या देवी , सत्यवती एवं नीतू तिवारी ने संदर्भदाता के रूप में तीन दिवसीय प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर डायट के प्रवक्ता अब्दुल फैजान, दिनेश कुमार मौर्य, श्याम बिहारी बिंद, नित्येश प्रसाद तिवारी ऐश्वर्य राज लक्ष्मी व प्रतिभागी उपस्थित रहे।