अंबेडकर नगर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, आलापुर, में चल रहे गणित किट के प्रभावी प्रयोग हेतु प्राथमिक स्तर के शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण के तृतीय बैच का समापन प्राचार्य द्वारा प्रमाण पत्र वितरित कर किया गया। प्राचार्य ने कहा कि गणित किट का नियमित उपयोग न केवल गणितीय अवधारणाओं जैसे- मापन, संख्या, संख्यात्मकता, आँकड़ा प्रबंधन, आकृतियाँ एवं स्थान तथा पैटर्न की अवधारणात्मक स्पष्टता के विकास में सहायता करेगा बल्कि प्रक्रिया कौशल जैसे – समस्या समाधान, समूह में कार्य करना, सजृनात्मकता, गणितीय अवधारणाओं के उपयोग से अपने शिक्षण को रोचक एवं आसान बनाया जा सकेगा। शिक्षकों का यह दायित्व है कि वह इस गणित किट का प्रयोग रोचक ढंग से करें।
प्रशिक्षण प्रभारी वीना चौधरी ने कहा कि गणित की शिक्षा का उद्देश्य बच्चों के कई क्षेत्रों जैसे सोच और तर्क, अमूर्त कल्पना करने और समझने, समस्याओं को समझने और हल करने में सुधार करना होना चाहिए। प्राथमिक स्तर के बच्चों को विशेष रूप से गणित के क्षेत्र में पढ़ाने के लिए गणित किट बहुत प्रभावी व कारगर साबित होगी। प्रशिक्षण के अंतिम सत्र में प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुतीकरण किया गया । प्रस्तुतिकरण के दौरान प्रशिक्षणर्थियों ने बताया कि गणित किट के अंदर सभी सामग्रियों का प्रयोग विभिन्न तरीकों से कर सकते हैं, इस संबंध में जानकारी का अभाव था और एक स्पष्टता के साथ हम इन सामग्रियों का उपयोग कर बच्चों को गणित की संक्रियाओं के विषय में अवगत कराएंगे । सैयद मामून, संगीता कनौजिया एवं डॉ0 अमरेंद्र गौतम ने संदर्भदाता के रूप में तीन दिवसीय प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया।इस अवसर पर डायट के प्रवक्ता शुचि राय , डॉ0 कृष्ण,नित्येश प्रसाद तिवारी,अब्दुल फैजान , राकेश कुमार वर्मा, मोहम्मद अफजल आदि उपस्थित रहे।