अयोध्या। हीरो कंपनी द्वारा तीन दिवसीय सर्विस व एक्सचेंज कार्निवल का आयोजन पार्वती मैरिज लॉन निकट देवकाली तिराहा पर किया गया। जिसका नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, हीरो कंपनी के ऑल इंडिया सर्विस हेड संजय सुभाष सेजवाल, जोनल मैनेजर दिनेश कुमार खंडेलवाल व सर्विस हेड चंद्रकांत चमोली ने शुरुआत किया।
आयोजको ने बताया कि कैंप में ग्राहकों को विशेष छूट दी गई है। जिसमें नाइट्रोजन धुलाई व पॉलिश फ्री व लेबर चार्ज की सुविधा मात्र 99 रुपये में उपलब्ध है। प्रथम दिन 407 गाड़ी की सर्विस की गई व 10 गाड़ी एक्सचेंज में ली गई। कैंप में ग्राहकों के लिए सांस्कृतिक व मनोरंजन व स्वास्थ्य चेकअप के कार्यक्रम भी रखे गए थे। मौके पर निरंकार सिंह, ज्ञान केसरवानी, अरुण अग्रवाल, सरदार जसबीर सिंह, सरदार सुरेंद्र सिंह गांधी मौजूद रहे। स्वागत चंद्र प्रकाश गुप्ता व तरुण मित्तल ने किया