अम्बेडकर नगर। रमाबाई राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अकबरपुर में त्रिदिवसीय रेंजर्स प्रवेश प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हो गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम 13 मार्च से 15 मार्च तक चला। समापन समारोह के मुख्य अतिथि महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. शेफाली सिंह ने सफल प्रशिक्षण शिविर की बधाई देते हुए कहा कि शिविरार्थी छात्राएं प्रशिक्षण में जो कौशल प्राप्त की हैं उससे स्वयं उनको तथा समाज को लाभ बहुत लाभ होगा। रेंजर प्रभारी चन्द्रभान ने प्रशिक्षण के दौरान हुए क्रियाकलापों का ब्यौरा प्रस्तुत करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन वालेन्तिना प्रिया ने किया। प्रशिक्षक के रुप में बलराम राजभर एवं आंचल पाण्डेय ने भूमिका निभाई। तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान शिविरार्थी छात्राओं ने प्राथमिक चिकित्सा, शीटी संकेत, कैम्प क्राफ्ट, गांठें बनाना, बिना बर्तन के खाना बनाना एवं टेण्ट बनाना सीखा। समापन समारोह में प्रो. अरविन्द कुमार वर्मा, प्रो. सुधा, प्रो. विश्वनाथ द्विवेदी, प्रो. अरुण कांत गौतम, डॉ सीमा यादव, डॉ अतुल कनौजिया, डॉ अखिलेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ पूनम, डॉ महेंद्र यादव, रविंद्र कुमार वर्मा, कृष्ण कुमार विश्वकर्मा, डॉ राजेश यादव, विजय लक्ष्मी यादव, डॉ सुनीता सिंह, डॉ अनूप पाण्डेय, कुंवर संजय भारती, डॉ सतीश उपाध्याय, डॉ भानु प्रताप राय, आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत महाविद्यालय की छात्रा मान्या, खुशी, प्रतिभा और आस्था के द्वारा प्रस्तुत किया गया।