◆ क्रिकेट की 20, फुटबॉल की 8, वालीबॉल की 6, रस्साकसी व कबड्डी की 10 टीमें ले रहीं हैं हिस्सा
अयोध्या। प्रधानमंत्री खेल प्रतियोगिता का आयोजन मकबरा स्थित स्टेडियम में किया गया। महानगर की प्रतियोगिताओं में क्रिकेट, फुटबाल, वॉलीबाल, रस्साकसी तथा कबड्डी की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। प्रतियोगिता का उद्घाटन विधान परिषद सदस्य डा हरिओम पाण्डेय ने दीप प्रज्जवलन किया। खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साह वर्धन किया। आयोजन समिति के सदस्यों ने मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
महानगर की पीएम खेल प्रतियोगिता का दो सत्र होगा। जिसमें 24 से 27 अक्टूबर तथा 4 नवंबर से सात नवबंर तक प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। प्रतियोगिता में क्रिकेट की 20, फुटबॉल की 8, वालीबॉल की 6, रस्साकसी की 10 तथा कबड्डी की 10 टीमें हिस्सा ले रहीं है। महानगर तथा ब्लाक स्तर की विजेता तथा उपविजेता टीमों के मध्य लोकसभा स्तर पर फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
प्रतियोगिता के पहले दिन क्रिकेट के तीन मैच खेले गए। पहले मैच सुभाषचंद्र बोस वार्ड और जय प्रकाश नारायन वार्ड के बीच खेला गया। जिसमें जयप्रकाश नारायण वार्ड 6 विकेट से विजयी रहा। दूसरा मैच में कौशलपुरी वार्ड ने चित्रगुप्त वार्ड को 70 रन से हराया। तीसरा मैच विक्रमादित्य वार्ड और हनुमंत नगर वार्ड के मध्य हुआ। मैच को हनुमत नगर वार्ड ने 50 रन से जीता।
मुख्य अतिथि डा हरिओम पाण्डेय ने कहा इस तरह के आयोजन से प्रतिभाओं ने निखार आता है। ब्लाक स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में ग्रामीण स्तर के खिलाड़ियों का मंच मिला। वहां से प्रतिभावान टीम लोकसभा स्तर पर मैच खेलेगीं। सरकार द्वारा खेल तथा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए कई योजनाएं बनाई है। खेल नीति को प्रदेश सरकार ने मंजूरी दी है।
इस अवसर पर ओम प्रकाश सिंह, कमला शंकर पाण्डेय आयोजन अध्यक्ष मनमोहन जायसवाल, सचिव विशाल सिंह, करूणाकर पाण्डेय, गिरीश पाण्डेय डिप्पुल, सुनील तिवारी शास्त्री, इंद्रभान सिंह, शीतला पाण्डेय, सुधीर नाग सिद्धू, अखण्ड प्रताप सिंह, राघवेन्द्र पाण्डेय, राम कुमार सिंह राजू, बुद्धिपाल प्रजापति, संग्राम सिन्हा, सूरज सोनकर, किशन मौर्या, सुरेन्द्र यादव, मनोज श्रीवास्तव, राजकुमार सचदेवा, शकुंतला गौतम, रीना द्विवेदी, सहित पार्टी पदाधिकारी व आयोजन समिति के सदस्य मौजूद रहे।