अयोध्या। जयनंद स्पेशल टीचर्स ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट द्वारा डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के संत कबीर सभागार में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार सीआरई के कार्यक्रम का समापन हुआ। राष्ट्रीय सेमिनार के आयोजक डा मनोज कुमार यादव ने बताया कि दिल्ली से रेनू मोहन औऱ संदीप कुमार उपाध्याय ने दृष्टिबाधित दिव्यांगों को लेकर विस्तार पूर्वक बताया।
इस सेमिनार के माध्यम से उन्होंने प्रतिभागीगण से आग्रह करते हुए कहा कि दिव्यांगता के क्षेत्र में अच्छी लगन से काम करें ताकि जिस तरह से भगवान श्री राम जी के मंदिर की वजह से पूरे विश्व में अयोध्या जिले का नाम है। उसी तरीके से हमारा यही प्रयास है कि दिव्यांगता के क्षेत्र में हम सभी मेहनत और लगन से काम करें। और पूरे विश्व में धर्म नगरी अयोध्या का नाम करें। तीन दिवसीय सेमिनार कार्यक्रम में समापन के अवसर पर प्रोफेसर सुदीप कुमार दुबे, सीआरसी गोरखपुर के नागेन्द्र पांडेय, दुर्गा बाई रिहैबिलिटेशन इंस्टिट्यूट से आए सुजीत कुमार दूबे, विश्वविद्यालय से आए डा. कृष्ण कुमार मलिक सर रुहेलखंड विश्वविद्यालय से आए डा रश्मि रंजन सर केजीएमयू से आए कैंसर के एचओडी प्रोफेसर डा आनन्द मिश्रा सर एवम उनकी पत्नी अंजना मिश्रा, सीआई कोऑर्डिनेटर अनूप कुमार शुक्ला शामिल हुए। इस दौरान देश के विभिन्न हिस्सों से 100 से अधिक प्रतिभागी प्रतिभाग किया। इस मौक़े पर सुरेंद्र कुमार यादव ,रामसहाय मिश्रा ,अनूप कुमार शुक्ला ,साक्षी ,इंद्रावती, यादव, शोभावती यादव, सुरेश कुमार, ओंकार यादव, सुनीता वर्मा मौजूद रही।