Saturday, September 21, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरतीन दिवसीय संगीतमयी रासलीला का आयोजन आगामी छः सितम्बर से 

तीन दिवसीय संगीतमयी रासलीला का आयोजन आगामी छः सितम्बर से 

अम्बेडकर नगर। अहिरौली थाना क्षेत्र के अन्तर्गत भीखीपुर समसुद्दीनपुर में श्री नव युवक कार्यकारिणी रासलीला समिति के तत्वाधान में तीन दिवसीय संगीतमयी रासलीला का आयोजन आगामी छः सितम्बर से किया जाएगा। इस मंचन को लेकर क्षेत्र में खास चर्चाएं होती रही है।

इस संगीतमयी रासलीला का मंचन हमेशा से ही बाल कलाकार करते आ रहे है। जिससे रासलीला मंचन की छवि और भी अलौकिक हो जाती है। समिति के अध्यक्ष राम तीरथ प्रजापति ने बताया कि रासलीला का मंचन वर्ष 2001 से किया जा रहा है। विगत वर्षों में जब पूरा देश वैश्विक महामारी से जूझ रहा था तो उन वर्षों में सरकार के निर्देशानुसार मंचन नही हो पाया था। परन्तु जब स्थिति सामान्य हुई तो इस बार पुनः संगीतमयी रासलीला का मंचन किया जा रहा है। विगत वर्षों के सफल आयोजन में क्षेत्रवासियों और प्रशासन का भरपूर सहयोग मिलता आ रहा है। जिसके दम पर रासलीला का मंचन दिन प्रतिदिन नई ऊंचाइयों पर पहुंच रहा है।

मंचन के तैयारी की समीक्षा कर रहे समिति के संयोजक सुधांशु प्रजापति ने बताया कि सगीतमयी रासलीला का मंचन 6 सितम्बर से 8 सितम्बर तक किया जाना है। जिसमे 6 सितम्बर को कंश अत्याचार, देवकी विवाह, वासुदेव देवकी कारावास तथा 7 सितम्बर को कृष्ण जन्म, पूतना वध, अधवक वध, राधा कृष्ण का मधुर मिलन एवम् 8 सितम्बर को कालिया वध, गोवर्धन पर्वत, राधिका प्रेम, कंश वध तक की लीलाओं का मंचन बाल कलाकारों द्वारा किया जायेगा। समिति के व्यवस्थापक जगन्नाथ प्रजापति, ओम प्रकाश शर्मा, डॉ हिमांशु प्रजापति, राम चन्दर यादव, रामजीत प्रजापति के अनुसार मौसम के अनुरूप सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गई है। दर्शकों के लिए भी खास प्रबन्ध किया गया है।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments