अयोध्या। कारसेवक पुरम में विश्व हिंदू परिषद प्रबंध समिति और प्रन्यासी मंडल की तीन दिवसीय बैठक रविवार को शुरू हुई। 27 फरवरी तक चलने वाली बैठक में धर्मान्तरण, सीएए समेत कई मुद्दों को लेकर चर्चा कर प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। बैठक में भविष्य की कार्ययोजना की रुपरेखा तैयार की जाएगी। बैठक का शुरूवात प्रख्यात कथा वाचक कथा वाचक डॉ रामानंद दास महाराज ने किया।
विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय शंकर तिवारी ने बताया कि तीन दिवसीय बैठक शुरू हो गई है। लगभग 400 की संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता लोग इस बैठक में शामिल हुए। जिसमें देश में हिंदू समाज की चुनौतीयां जनसंख्या असंतुलन, विदेशी मुस्लिम घुसपैठ, ईसाई मिशनरी धर्मांतरण, मुसलमानों के बड़े वर्ग के माध्यम से लव जिहाद जैसे मुद्दों पर बैठक में कार्य योजना विचार होगा।
बैठक में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार, राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय व कामेश्वर चौपाल के साथ विहिप से जुड़े हुए वरिष्ठ पदाधिकारी भी बैठक में मौजूद है।