जलालपुर अम्बेडकर नगर। कोतवाली जलालपुर क्षेत्र के बसखारी मार्ग पर नंबर आगे पीछे को लेकर तीन बस ड्राइवरों में जम कर मारपीट होने लगी, जिससे अफरा तफरी का माहौल हो गया ।बीच सड़क पर तीन बसों के खड़े होने व मारपीट से जाम की स्थिति उत्पन्न होगयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों बस को सीज कर बस चालकों को हिरासत में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। सोमवार को प्रयागराज जाने वाली शास्त्री बस जलालपुर बसखारी मार्ग पर मंगुराडीला चौराहे पर पहुंची तो पहले से वहां मौजूद कुछ अज्ञात लोगों ने बस पर हमला बोल दिया और ड्राइवर की जम कर पिटायी कर दी। इतने में पीछे से पहुंची सारथी बस व हनुमन्त बस के चालकों के बीच नंबर के आगे पीछे को लेकर तूतू मैं मैं के बीच मारपीट शुरू होगयी। आगे पीछे खड़ी तीन बसों से चौराहे पर जाम की स्थिति उत्तपन्न होगयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों बस व चालको को अभिरक्षा में लेकर बसों को सीज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि बस को सीज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दीगयी है।