अम्बेडकरनगर। कोतवाली अकबरपुर पुलिस टीम व स्वाट टीम की संयुक्त टीम द्वारा अवैध असलहा बनाने के उपकरण व निर्मित व अर्द्ध निर्मित असलहा व कारतूस के साथ तीन लोगों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक ने अजीत सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना का खुलासा किया।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली अकबरपुर पुलिस टीम व स्वाट टीम की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा गुरूवार को मुखबिर की सूचना पर सूडारी घाट पुलिया के पास दबिश दिया गया। पुलिस को देख तीनों अभियुक्तों द्वारा पुलिस पर फायर किया गया पुलिस टीम द्वारा अपना बचाव करते हुए अभियुक्तों को घेर कर गिरफ्तार किया गया। मौके से अभियुक्तों के पास से अवैध असलहा बनाने के उपकरण व निर्मित व अर्द्ध निर्मित असलहा व कारतूस व एक अदद वाहन थार जीप बरामद किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना कोतवाली अकबरपुर में आर्म्स एक्ट वा अन्य के तहत मुकदमा दर्ज किया। पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि निजी फायदे के लिये असलाह बनाकर लोगो को बेचते थे और प्राप्त रुपये को आपस में बांट लेते थे।