अयोध्या। कोतवाली नगर की पुलिस ने बाइक चोरी करने के तीन आरोपियों को पुलिस ने अरेस्ट किया है। इनके पास से दो बाइक बरामद की गई है। सभी आरोपी सुल्तानपुर के निवासी है। कोतवाली नगर की पुलिस ने सचिन वर्मा पुत्र नन्हेंलाल वर्मा, ग्राम बालमपुर सुल्तानपुर, आशीष सिंह पुत्र राघवेंद्र प्रताप सिंह, उपाध्यायपुर, सुल्तानपुर, शिवम निषाद पुत्र अवध राज निषाद काछा भिटौरा सुल्तानपुर को साकेत बाईपास से बंधा की तरफ से अरेस्ट किया। आरोपियों की निशान देही पर एक अपाची तथा एक स्पेन्डर बाइक बरामद की गई है। सभी आरोपियों को नगर कोतवाली में दर्ज मुकदमें में गिरफ्तार किया गया है।