◆ उपजिलाधिकारी ने पट्टा आवंटन पर लगाई रोक
जलालपुर अंबेडकर नगर। तालाब का पट्टा लेने आए ग्रामीण को कुछ लोगों ने पट्टा में भाग न लेने से मना करते हुए मारने पीटने की धमकी दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है, जबकि उप जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान की सिफारिश पर पट्टा आवंटन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया है। प्रकरण विकास खंड जलालपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत सिसारा का है। गांव स्थित गाटा संख्या 217 तालाब खाते में अंकित है, जिस पर ग्राम पंचायत द्वारा अमृतसरोवर का निर्माण कराया जा रहा है जो निर्माणाधीन है। मत्स्य पालन के लिए तहसील मुख्यालय पर तहसील प्रशासन की देखरेख में 11 अक्टूबर मत्स्य पालन के लिए पट्टा आवंटन था जिसमें गांव के रघुनाथ प्रसाद धुरिया सहित कई लोग पट्टा लेने के लिए बोली लगाने आए थे , इस दौरान पट्टे में बोली लगाने आए रघुनाथ प्रसाद को शिक्षक नकुल प्रसाद धुरिया आदि ने पट्टे की बोली में भाग लेने से मना किया और धमकी दिया जबकि अमृत सरोवर बनाने का कार्य अभी निर्माणाधीन है। ग्राम प्रधान रोहित चौधरी की सिफारिश पर उप जिलाधिकारी ने पट्टा आवंटन की कार्रवाई अनिश्चितकाल के लिए रोक दिया है। जिला अधिकारी ने बताया कि पट्टा आवंटन की कार्यवाही नियमानुसार कराई जाएगी उधर मारने पीटने की धमकी मिलने पर रघुनाथ प्रसाद ने उच्च अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर धमकी देने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।