जलालपुर, अंबेडकरनगर। गंभीर धाराओं में दर्ज मुकदमे के आरोपी द्वारा मुकदमा वापस लेने वा दो लाख की रंगदारी मांगने के प्रकरण में पीड़ित ने मुख्यमंत्री से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित ने मुख्यमंत्री समेत अन्य सक्षम अधिकारियों को भेजे पत्र में जनवरी में ही दर्ज मुकदमे में अभी तक पुलिस द्वारा दबंग के साथ मिलीभगत कर कोई विधिक कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। प्रकरण कोतवाली क्षेत्र के कासिमपुर कर्बला बाजार का है। जहां अरई गांव निवासी ज्ञानेश सोनी ने कासिमपुर कर्बला बाजार में बैनामा शुदा भूखंड पर जनवरी में निर्माण शुरू कराया था। उसी समय कर्बला बाजार निवासी दबंग प्रदीप उर्फ विक्की ने दो लाख रुपए की रंगदारी मांगी, जब रंगदारी नही दी गई तो 18 जनवरी को उक्त दबंग ने दुकान से घर आते समय पीड़ित पर रास्ते में हमला कर दिया। तत्समय पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी थी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रंगदारी मांगने समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा तो दर्ज कर लिया किंतु अभी तक कोई भी विधिक कार्रवाई नहीं की है। मुकदमा दर्ज कराने के बाद भी आज तक दबंग विक्की दो लाख रुपए मांग रहा है,नहीं देने पर पूरे परिवार की हत्या करने की धमकी दे रहा है। पीड़ित ज्ञानेश सोनी ने मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव गृह,पुलिस महानिदेशक तथा पुलिस महानिरीक्षक को पंजीकृत डाक से पत्र भेज कर जान माल की रक्षा की गुहार लगाते हुए निष्पक्ष विवेचना की मांग की है। सीओ देवेन्द्र कुमार ने बताया आरोपी की तलाश की जा रही है,जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होगा।